logo

जिला चिकित्सालय मुरैना में विश्व क्षय दिवस मनाया गया

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुरैना में विश्व क्षय दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया है कि विश्व क्षय दिवस के अवसर पर क्षय रोग के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें टीबी रोग से बचाव और इलाज़ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें टीबी रोग से बचाव के लिए एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन कार्यक्रम अंतर्गत बीसीजी का टीका लगवाने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने जिले को टीबी मुक्त किए जाने हेतु सम्भावित मरीजों की जाँच करने तथा मरीजों की उपचार करने के साथ साथ एडल्ट बीसीजी के टीके मुख्य रूप से जो विगत पांच साल के दौरान टीबी का मरीज़ रहा हो, विगत तीन वर्ष में टीबी मरीज़ के संपर्क में रहा हो, शुगर का मरीज़, कुपोषित व्यक्ति, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो धूम्रपान करने वाले लोग इन सभी का रजिस्ट्रेशन कर टीका लगवाएं l कार्यक्रम में जिला क्षय केन्द्र मुरैना से समस्त स्टाफ, जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सिंह यादव, आरएमओ डॉ. सुरेंद्र सिंह गुर्जर, जिला चिकित्सालय का नर्सिंग स्टाफ, ममता फाऊंडेशन से टीबी चैंपियन और दीपक फाउंडेशन सहित जिला अस्पताल के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। यह कार्यक्रम जिला चिकित्सालय के साथ साथ सभी ब्लॉक पर भी मनाया गया

0
1227 views